45 मीट्रिक टन प्याज से क्या होगा

सस्ती सौगात से भी निराशा,120 मीट्रिक टन की जगह इतनी ही खेप भेजेगा नेफेड

शिमला – सस्ते दामों पर प्याज की आस में बैठे लाखों हिमाचली परिवारों को निराशा हाथ लगेगी। केंद्र को भेजी 120 मीट्रिक टन प्याज की डिमांड के बदले नेफेड ने सिर्फ 45 मीट्रिक टन की ही खेप हिमाचल को भेजने की हामी भरी है। राज्य में 60 रुपए प्रतिकिलोग्राम की दर से उपलब्ध होने वाले इस प्याज की खेप प्रदेश के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। पुख्ता सूचना के अनुसार नेफेड ने नए साल के पहले दिन 45 मीट्रिक टन प्याज महाराष्ट्र से हिमाचल के लिए भेजने पर हामी भर दी है। अगले चार-पांच दिनों में इसकी खेप प्रदेश भर के सरकारी डिपुओं में पहुंच जाएगी। इसके चलते 18 लाख से अधिक परिवारों के लिए 45 मीट्रिक टन प्याज की बिक्री कुछ ही घंटों में निपट जाएगी। प्रदेश में प्याज 90 से लेकर 120 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है। एक माह से ज्यादा समय से चल रही इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से यह मामला प्रमुखता से उठाया था। इसके चलते केंद्र ने नेफेड को हिमाचल में प्याज भेजने के निर्देश दिए थे। सूचना के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले के सचिव के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंस में हिमाचल सरकार के अधिकारियों ने यह मामला प्रमुखता से उठाया। राज्य सरकार से खाद्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने केंद्रीय सचिव को बताया कि हिमाचल सरकार ने तीन बार प्याज के लिए नेफेड को प्रोपोजल भेजा है। इस पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव ने नेफेड को लताड़ लगाते हुए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए। लिहाजा नेफेड ने पहले चरण में 45 मीट्रिक टन प्याज की खेप भेजने पर सहमति जता दी है। इसके बाद यह भी तय हो गया है कि पहली जनवरी को महाराष्ट्र से प्याज की खेप हिमाचल के लिए भेज दी जाएगी।

फील्ड में उतारे अफसर

प्याज की कीमतों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अफसरों को भी फील्ड में उतार दिया है। प्रदेश सरकार ने विभागीय अधिकारियों को दो माह तक प्याज की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष शक्तियां प्रदान की हैं। विभाग की इस मुहिम के बाद कई स्थानों पर प्याज की कीमतें 10 से 12 रुपए तक कम भी हुई हैं। शिमला और कांगड़ा जिला में पिछले तीन-चार दिनों से खाद्य विभाग जोर-शोर के साथ छापेमारी कर रहा है। इसके चलते प्याज की कीमत अब 90 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।