53 दिन से शुभम का कोई सुराग नहीं, रोहड़ू में युवा कांग्रेस ने किया चक्का जाम।

रोहड़ू में बुधवार को ठियोग के देहा के जंगल में गायब हुए रोहड़ू के कटलाह ग्राम पंचायत के रहने वाले शुभम को लेकर युवा कांग्रेस ने बाजार के शिकडी पुल पर 20 मिनट का चक्का जाम किया। इससे पहले युवा कांग्रेस ने रोहड़ू चौक तक रैली निकाली। चौक पर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय चौहान ने बताया कि शुभम को देहा के जंगलों में गायब हुए 53 दिन बीत चुके हैं, जबकि अभी तक पुलिस खामोश बैठी है। पुलिस से शुभम को लेकर सीबीआई की जांच करने मांग भी बार-बार की जा रही है, लेकिन अब तक कोई भी नतीजा सामने नहीं आ रहा। वहीं, पुल पर चक्का जाम करते हुए युकां ने एसपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान पुलिस और युकां कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर तक धकामुक्की का मंजर भी देखने को मिला। डीएसपी सुनील नेगी ने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की। मामला शांत करने के लिए एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा को पुल पर आना पड़ा। इस मौके पर युकां ने ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एसडीएम रोहड़ू को ज्ञापन भी सौंपा।