650 खिलाड़ी जौहर दिखाने को तैयार

बिलासपुर- हिमाचल प्रदेश वन विभाग की 22वीं राज्यस्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट की मेजवानी भाखड़ा विस्थापित शहर बिलासपुर करेगा। इस बाबत शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत 15 साल की लंबी समयावधि बीतने के बाद स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हुए बिलासपुर को इस स्पोर्ट्स एंड डयूटी मीट का आयोजन करवाने का जिम्मा मिला है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री या फिर वनमंत्री आ सकते हैं। हालांकि मुख्यातिथि का कार्यक्रम इस सप्ताह के अंत तक फाइनल हो जाएगा। बिलासपुर के अरण्यपाल आरएस पटियाल  ने बताया कि मीट 22 से 24 फरवरी तक होगी जिसमें प्रदेश भर के करीब 650 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। यही नहीं, मीट के दौरान खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही वन विभाग से संबंधित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट के सफल आयोजन को लेकर वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। निर्धारित किए गए शेड्यूल के मुताबिक खेलकूद से संबंधित गतिविधियां लुहणू मैदान स्थित कहलूर स्टेडियम में होंगी, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किसान भवन में करवाया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले वर्ष 2005 में बिलासपुर में इस स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट की मेजबानी करने का मौका मिला था।

मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप दो फरवरी से कुमारहट्टी में

शिमला – हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियन शिप का आयोजन दो से चार फरवरी तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सोलन जिला के कुमारहट्टी स्थित खेल परिसर में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बैडमिंटन को प्रदेश में बुलंदियों पर पहुंचाया है और इन्हीं के मार्गदर्शन में अब नए खिलाडि़यों को आगे लाया जा रहा है। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।