92 हेक्टेयर पर बनेगा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर

देहरा गोपीपुर  – हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के देहरा के हरिपुर सपडू में सीआरपीएफ के कमांडो कोबरा ट्रेनिंग सेंटर बनने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए हिमाचल सरकार भी 92 हेक्टेयर भूमि आबंटित करने को तैयार है। इस पर हरिपुर के सपडू में मंगलवार को दिल्ली से पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने फाइनल मुहर लगा दी है। मंगलवार को टीम के मुख्य सदस्य डीआईजी वर्क्स भूपिंद्र कुमार, कमांडेंट संजय शर्मा, सीओ एसएस राणा ने भूमि का मुआयना किया है। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के अधिकारी लंबे अरसे से देहरा उपमंडल के सपडू में कोबरा ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि की तलाश में जुटे हैं। अब प्रशासनिक अमले ने सारी प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। इसके लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों ने देहरा के विधायक होशियार सिंह, एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। इसमें सीआरपीएफ  के कोबरा ट्रेनिंग  सेंटर बनाने को लेकर मुहर लगा दी गई। इसके बाद टीम में साइट का निरीक्षण भी किया। इससे टे्रनिंग सेंटर के जल्द निर्माण की उम्मीद जगी है। साइट का निरीक्षण करने के उपरांत टीम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश भी नवाया। बताया जा रहा है कि टीम  मां कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर और ज्वालामुखी मंदिर भी जाएगी।