सुधरने लगे हालात, कम हो रहे एक्टिव मरीज, कोरोना से तीन मौतें

हिमाचल में कोरोना से हालत सुधरना शुरू हो गए हैं। धीरे-धीरे एक्टिव मरीज कम हो रहे हैं। गुरुवार को संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज 2615 ही रह गए हैं। तीन जिलों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे आ गया है। इसमें कुल्लू जिला भी शामिल है, जोकि कुछ समय पहले कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ था। वहीं गुरुवार को तीन मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा।