अंकिता का भाषण सबसे दमदार

चुवाड़ी कालेज में कंपीटीशन के दौरान होनहारों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चुवाड़ी –राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कालेज प्राचार्य प्रो. नंदलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। निर्णायक मंडल में लेफ्टिनेंट प्रो. सुरजीत कुमार, प्रो. संतोष और प्रो. मनजीत कुमार शामिल रहे। प्रतियोगिता का आयोजन ईको क्लब बसोधन के संयोजक प्रो. रविंद्र डोगरा की देखरेख में किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की अंकिता कपूर ने पहला, बीएससी द्वितीय वर्ष की भावना महाजन ने दूसरा और बीए प्रथम वर्ष की संगीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि कालेज प्राचार्य प्रो. नंदलाल ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को सीवी रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के लिए मनाया जाता है। 1928 में सीवी रमन ने इस रमन इफेक्ट की खोज की थी। इस खोज के कुछ साल बाद उन्हें भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार मिला था। इस समारोह को मनाने के पीछे का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्त्व पर प्रकाश डालने के बारे में भी बताना है।  तदोपरांत कालेज प्राचार्य ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुस्तकें पुरस्कार के तौर पर वितरित की। इस मौके पर डा. संजीव कुमार, प्रो. एमआर धीमान, प्रो. मनोज शर्मा और डा. आकाशदीप भी मौजूद रहे।