अग्निकांड पीडि़तों को दी राहत सामग्री

चंबा –उपमंडल पांगी के ग्राम पंचायत सेचू नाला के चस्क गांव में गुरुवार को आग की भेंट चढे़ मकान के प्रभावित परिवार को प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार को पांच फुट बर्फ के बीच मौके पर पहुंचकर राहत राशि सहित कंबल व राशन पहुंचा दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चस्क गांव में आग लगने से एक दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ़ने से एक परिवार बेघर हो गया था। देर शाम घटना की सूचना मिलते ही आवासीय आयुक्त ने राहत राशि व राशन और कंबल आदि लेकर एक टीम को मौके पर जाने के आदेश जारी कर दिए थे। घाटी में भारी बर्फबारी होने के चलते चस्क गांव पहुंचाना टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। मगर टीम पांच फुट बर्फबारी के बीच सामान सहित लंबा फासला तय करके शुक्रवार शाम को चस्क गांव पहुंच गई। अवासीय आयुक्त पांगी सुखदेव राणा ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार के लिए राहत राशि के साथ राशन भेज दिया गया था।