आंखों के आपरेशन बंद

चंबा मेडिकल कालेज में एरोविक सैंपल पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप

चंबा –पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के नेत्र रोग विभाग की ओटी की जांच में एरोवीक सैंपल पोजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। गुड़गांव से कल्चर परीक्षण रिपोर्ट में नेत्र ओटी में एरोवीक सैंपल पोजिटिव पाया गया है। नेत्र विभाग ने सावधानी के तौर पर फिलहाल ओटी में नेत्र के आप्रेशनों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कालेज प्रबंधन ने भी एरोवीक रिपोर्ट पोजिटिव आने पर ओटी के हर माह सैंपल लेने का निर्णय लिया गया है। ताकि भविष्य में कोई खतरा न हो। जानकारी के अनुसार, चार फरवरी को मेडिकल कालेज चंबा के माइक्रोबायोलाजी विभाग द्वारा विभिन्न ओटी से दस कल्चर सैंपल भरे गए थे। इन सैंपलों को परीक्षण के लिए एसआरएल लैब के माध्यम से गुड़गांव भेजा गया था। जहां नौ कल्चर सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि नेत्र ओटी से एकत्रित एरोवीक सैंपल पोजिटिव पाया गया है। उधर, एसआरएल लैब के सीनियर साइंटिफिक आफिसर सुनील कुमार ने बताया कि माइक्रोबायोलाजी विभाग की ओर से मेडिकल कालेज के विभिन्न आप्रेशन थियेटर से दस कल्चर सैंपल एकत्रित किए थे। इन सैंपलों को जांच के लिए गुड़गांव स्थित लैब में भेजा गया था। लैब से प्राप्त रिपोर्ट में नौ सैंपल नेगेटिव, जबकि नेत्र ओटी का सैंपल पोजिटिव पाया गया है। इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी गई है।