आईआईटी मंडी ने मनाया 11 वां स्थापना दिवस

मंडी – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने सोमवार को अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। आईआईटी मंडी परिसर में इस अवसर पर अमरीका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय के वायुमंडल और समुद्र विज्ञान विभाग के विशिष्ट प्रोफेसर (प्रो.) सुमंत निगम मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर पहले दिन से आईआईटी मंडी के निदेशक रहे प्रो. टिमोथी ए. गोंजाल्वेस ने कहा कि 11 साल पहले आईआईटी मंडी की नींव पड़ी। शुरू से ही संस्थान ने समाज की प्रमुख चुनौतियां दूर करने के मद्देनजर शोध की कार्यनीति रखी। प्रौक्टिम आधारित बेजोड़ शिक्षण प्रणाली ने विद्यार्थियों को विभिन्न संस्कृतियों के तालमेल से आगे पढ़ने और बढ़ने का अनुभव दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक, वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी पूरे भारत में और दुनिया के विभिन्न कोनों में संस्थान का नाम कर रहे हैं।