आयुर्वेदिक भवन मंजीर को सरकारी भवन की दरकार

सुरंगानी –सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत मंजीर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन को बीस वर्ष बाद भी सरकारी छत नसीब नहीं हो पाई है। सरकारी भवन न होने से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन सोसाइटी के दो कमरों में किया जा रहा है। इन कमरों की हालत भी अब काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के नए भवन का निर्माण करवाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। ग्रामीण काकू खोखर, विंदरो राम, अंजूबाला, जगदीश चंद, मोहम्मद असलम, सुमित्रा देवी, तुफैल मोहम्मद, सैफ अली, देस राज, रवि कुमार, सुमित्रा देवी व परस राम आदि का कहना है कि सोसाइटी के कमरों में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के संचालन में मुश्किलें पेश आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के साथ कृषि विभाग का भवन भी बना हुआ है, जोकि पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने सुझाव दिया है कि नए भवन का निर्माण न होने तक डिसपेंसरी को बंद पडे़ कृषि भवन में शिफ्ट कर समस्या का हल किया जा सकता है। उन्होंने आयुर्वेदिक विभाग से मंजीर डिस्पेंसरी के नए भवन निर्माण को लेकर कदमताल आरंभ करने की मांग की है।