इंटरनेशनल खेलेगा सिरमौर का विश्वजीत

सिंगापुर में जुलाई में तलवारबाजी स्पर्धा में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

नाहन – सिरमौर जिला के एक और बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न केवल सिरमौर बल्कि हिमाचल का नाम चमकाया है। सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र से संबंध रखने वाले विश्वजीत ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 2020 में तलवारबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक  जीतने में सफलता प्राप्त की है। अब विश्वजीत जुलाई में सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में करेगा। गौर हो कि विश्वजीत ने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 जो कि ओडिशा में हुई में कांस्य पदक जीता है। विश्वजीत ने ओडिशा में राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान में विश्वजीत पंजाबी यूनिवर्सिटी के एसडी कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। विश्वजीत अभी एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग कर रहा है। इससे पहले 2019 में विश्वजीत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। गौर हो कि विश्वजीत ठाकुर के पिता राजेश ठाकुर बद्दी सिथित एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं।