एचआरटीसी बस से पकड़ा अढ़ाई लाख रुपए का सोना

हमीरपुर – एचआरटीसी की लुधियाना से हमीरपुर आ रही बस से अढ़ाई लाख का सोना पकड़ा है। बुधवार को लुधियाना से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी बस को जोलसप्पड़ के पास चैकिंग के लिए रोका गया। एक्साइज विभाग की टीम ने बस की तलाशी के दौरान बस चालक की सीट के समीप एक प्लास्टिक का डिब्बा बरामद हुआ। एक्साइज विभाग ने बस में बैठी सवारियों से इस प्लास्टिक डिब्बे के बारे में पूछा, लेकिन सभी यात्रियों ने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। बाद में बस के चालक और परिचालक ने बताया कि लुधियाना में उन्हें यह डिब्बा एक व्यक्ति ने हमीरपुर पहुंचाने के लिए कहा था। संबंधित व्यक्ति ने बताया कि इस डिब्बे में दवाइयां है, जो हमीरपुर में बैठा एक व्यक्ति ले लेगा। हालांकि बस चालक और परिचालक के बयान पल पल में बदलते रहे। आखिर में एक्साइज विभाग ने हमीरपुर में बैठे कारोबारी से संपर्क किया। कारोबारी ने लुधियाना से सोने के आभूषण मंगवाने की बात कबूल की है। सोने के आभूषण की बाजार कीमत अढ़ाई लाख रुपए है। ऐसे में कारोबारी को 15000 रुपए जुर्माना भरना पड़ा है। आबकारी एवं राज्य कर विभाग के उपायुक्त नविंदर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।