एबीवीपी ने कालेज में की भूख हड़ताल

विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को दी चेतावनी; कहा, मांगें पूरी न कीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

चंबा –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई ने प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर एकदिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिवदयाल ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।  इस दौरान सरकार, कालेज व विवि प्रशासन को मांगें पूरी न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ढाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव पर तत्कालीन सरकार द्धारा प्रतिबंध लगा दिया गया था, जोकि वर्तमान समय में भी लागू है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार छात्रों के साथ वादे करके सत्ता में तो आ गई। मगर अभी तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग उठाते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। इसके साथ ही इक्डोल की फीस वृद्धि को भी वापस लिया जाए। ढाल सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों के अधिकतर पद खाली पड़े हुए हैं। इन्हें सरकार तथा विश्वविद्यालय जल्द से जल्द भरे ताकि स्कूलों तथा कालेजों में छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कृषि क्षेत्र से जुड़े कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, वानिकी विश्वविद्यालय तथा बागवानी विवि नौणी में अत्याधिक फीस वृद्धि को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार व विवि प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर भारी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।