एमजॉन के सीईओ ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी हवेली

जेफ बेजोस ने 165 मिलियन डालर का शानदार घर खरीद बनाया रिकार्ड, अंदर हैं नौ गोल्फ कोर्स

नई दिल्ली – दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस अब 165 मिलियन डालर (1171.5 करोड़ रुपए से अधिक) से आलीशान घर बेवर्ली हिल्स खरीद कर रिकार्ड बनाया है। खबर के मुताबिक  एमजॉन डॉट कॉम इंक के संस्थापक की हवेली लॉस एंजल्स क्षेत्र में है। यह इस क्षेत्र में संपत्ति का नया रिकार्ड है। नौ एकड़ में फैली बेवर्ली हिल्स हवेली के लिए उन्होंने 165 मिलियन डालर का भुगतान करने पर बेजोस ने सहमति व्यक्त की है। खबर के मुताबिक, बेजोस ने इस आलीशन घर (वार्नर एस्टेट) को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है।  इसमें कहा गया कि यह लॉस एंजल्स में किसी रिहायशी संपत्ति का अब तक का सबसे महंगा सौदा है। इससे पहले 2019 में लाशन मर्डोक ने बेल-एयर एस्टेट को खरीदने के लिए करीब 15 करोड़ डालर का भुगतान किया था। इसमें गेस्ट हाउस, टेनिस कोर्ट और नौ गोल्फ कोर्स समेत अन्य चीजें हैं। वार्नर ब्रदर्स के पूर्व अध्यक्ष जैक वार्नर ने इस घर को 1930 में बनवाया था। इस हवेली के अंदर नौ-होल गोल्फ कोर्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार विनियामक फाइलिंग में पता चला कि उन्होंने एमजॉन के 4.1 बिलियन डालर शेयरों को भुनाया। हाल ही में बेजोस ने अपनी पत्नी से तलाक पर बड़ा समझौता किया था, जिसमें उन्हें एक बड़ी संपत्ति पत्नी को मुआवजे के रूप में देनी पड़ी थी। रिपोर्ट के अनुसार वह लंबे समय से एक संपत्ति की खरीददारी की खोज में थे।

इनके पास भी आलीशान आशियाने

इससे पहले सियाडल के संस्थापक केन ग्रिफिन ने 220 सेंट्रल पार्क साउथ में न्यूयॉर्क के एक पेंटहाउस के लिए रिकार्ड 238 मिलियन डालर का भुगतान किया था। वहीं मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बेटे लाचलन मर्डोक ने एक बेल-एयर एस्टेट के लिए लगभग 150 मिलियन डालर का भुगतान कर चुके हैं। यह ‘बेवर्ली हिलबिलीज’ टीवी शो में लगभग आधी सदी पहले दिखाया गया था। हेज फंड अरबपति स्टीवन शोनफेल्ड और उनकी पत्नी ब्रूक फ्लोरिडा के पाम बीच में एक मेगा-हवेली पर 111 मिलियन डालर खर्च कर चुके हैं।