एसिड-फर्जी नियुक्ति प्रकरण में एफआईआर दर्ज

हमीरपुर पुलिस ने पीएचसी उटपुर से हासिल की रिपोर्ट

हमीरपुर – साइंस प्रैक्टिकल के दौरान तीन छात्राओं पर एसिड फेंकने वाले दसवीं कक्षा के छात्र पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पीएचसी ऊटपुर से भी पुलिस ने तीनों पीडि़त छात्राओं की एमएलसी ली है। बता दें कि शनिवार को सुजानपुर स्कूल दोपहर बाद जब दसवीं कक्षा का साइंस का प्रैक्टिकल हो रहा था, तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने तीन छात्राओं पर एसिड फेंक दिया। एसिड छात्राओं पर क्यों फेंका गया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। छात्राओं पर एसिड फेंकने के बाद मामले की सूचना सुजानपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली छात्रों सहित अध्यापकों के भी बयान कलमबद्ध किए। एसिड से पीडि़त छात्राओं को उपचार के लिए ऊटपुर अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सुजानपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे। अब छात्राओं के बयान दर्ज करने के उपरांत आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंचार्ज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसवंत सिंह के बयान पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियों के मुंह व शरीर पर घाव हुए हैं।