ओझा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

स्पिन गेंदबाज ने तीनों प्रारूपों से लिया संन्यास

नई दिल्ली – भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। ओझा ने 2008 में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टी-20 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और श्रीलंका के खिलाफ नवंबर, 2013 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। ओझा ने ट््विटर पर अपने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। मैंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे।  ओझा ने अपने करियर के 18 वनडे मुकाबलों में 31.04 के औसत से 21 विकेट लिए, जबकि 24 टेस्ट में 30.26 के औसत से 113 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने छह टी-20 मैचों में दस विकेट लिए। ओझा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 108 मैचों में 424 विकेट लिए।