ओलंपिक से पहले सेहत पर सोचें

कोरोना पर दिग्गज तैराक इयान थोर्प की खिलाडि़यों को सलाह

कैनबरा – आस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक इयान थोर्प ने अपील करते हुए कहा है कि खिलाडि़यों को टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने से पहले अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचना चाहिए। थोर्प का यह बयान इसलिए आया है, क्योंकि जापान में इस समय भयंकर बीमारी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप है। जापान की राजधानी में इसी साल जुलाई-अगस्त में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। अंग्रेजी अखबार गार्जियन ने गुरुवार को थोर्प के हवाले से लिखा है कि मैं निश्चित तौर पर चिंतित होता। हमें इस बीमारी के विशेषज्ञ डाक्टरों को पहचानने की जरूरत है, जो बता सकें कि टीम के साथ क्या जोखिम हो सकता है। इससे दूसरे देशों का क्या खतरा है और हम कैसे उस तरह के ओलंपिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं, जो सुरक्षित हों और खिलाडि़यों को जोखिम न हो। मुझे लगता है कि यह फैसला निजी तौर पर खिलाडि़यों को लेना है कि क्या वे इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं या फिर वह अपने स्वास्थ को पहले रखेंगे।