कप्तान को भी तो बता दो

मीडिया से तस्वीरें हटाने और नाम बदलने से विराट कोहला हैरान

नई दिल्ली – आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर (आरसीबी) सोशल मीडिया पर नए रूप में आने की तैयारी कर रही है। अपने नए स्वरूप में आने से पहले इस फ्रेंचाइजी ने अपनी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्रोफाइल से अपनी तस्वीर गायब कर ली है और ट्विटर पर अपना नाम भी बदल दिया है। मजेदार बात यह है कि अब अपने नए नाम और नई तस्वीर को लेकर फ्रेंचाइजी क्या करने जा रही है, इसकी जानकारी न तो कप्तान विराट कोहली को है और न ही टीम के किसी खिलाड़ी को। अभी तक विराट कोहली समेत युजवेंद्र चहल और एबी डिविलियर्स ने आरसीबी को ट्वीट कर यही हैरानी जताई है कि आखिर यह माजरा क्या है। विराट कोहली ने अपने आईपीएल टीम के ट्विटर अकाउंट से गायब तस्वीर पर ट्वीट करते हुए पूछा कि पोस्ट हटा ली गई हैं और कप्तान को बताया भी नहीं गया। आरसीबी अगर कोई मदद की दरकार है, तो मुझे बताएं।

मजबूती से बैठे रहिए, हम लौटेंगे

आरसीबी ने सभी खिलाडि़यों के ट्वीट के जवाब में  एक ट्वीट कर अपनी सफाई दे दी है। आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा कि मजबूती से बैठे रहिए, हम लौटेंगे। अपने इस ट्वीट में आरसीबी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब लिखकर वहां से गायब अपनी तस्वीरों को सांकेतिक रूप से दर्शाया है।