कश्मीर के हालात देखने पहुंचा दूसरा विदेशी प्रतिनिधिमंडल

श्रीनगर – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान समाप्त किए जा चुके हैं। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद बहुत कुछ बदल गया। ऐसे में कश्मीर के हालात देखने के लिए बुधवार को विदेशी प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर पहुंचा है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि यह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार, 13 फरवरी तक मीडिया, स्थानीय लोगों, व्यापारियों और नेताओं से भी मुलाकात करेगा। बता दें कि पहले भी एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर का दौरा कर चुका है।