कांग्रेस टाइम में क्यों नहीं मिला ऐसा तोहफा

राजस्व घाटा अनुदान 45 प्रतिशत बढ़ाने के फैसले पर विधायक राकेश जम्वाल का विक्रमादित्य से सवाल

शिमला-भाजपा के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से पूछा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में जब केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब केंद्र सरकार से प्रदेश को इस तरह की मदद क्यों नहीं मिली, जो अब 15वें वित्तायोग ने दी है। जम्वाल ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15वें वित्तायोग की ओर से हिमाचल को राजस्व घाटा अनुदान 45 प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय का जिस प्रकार विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया है, उन्हें केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी करना चाहिए और मानना चाहिए कि यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के लिए एक बड़ा तोहफा है। विक्रमादित्य के दिए गए सुझावों पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चलने वाली सरकार हिमाचल की जनता के लिए हर एक पैसे को सूझबूझ के साथ खर्च कर रही है और आम जनता के लिए सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब उनके पिताजी वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे, तब इस तरह के सुझाव उन्होंने दिए होते, तो शायद आज हिमाचल प्रदेश की तस्वीर कुछ और होती। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा फिजूल खर्ची की गई, उसी का परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश का राजस्व घाटा इतना ज्यादा बढ़ गया है और प्रदेश को बार-बार ऋण लेने की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के बाद यह पहली बार है कि इस प्रकार का विकास हिमाचल प्रदेश में हो रहा है, सच में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है।