काहरी स्कूल में सालाना जलसा-विदाई पार्टी

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, पुलवामा के शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि

चुवाड़ी –राजकीय प्राथमिक पाठशाला काहरी में वार्षिक व विदाई समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह में नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि साफ्टवेयर कंपनी के मालिक कुलदीप भारद्वाज व ग्राम पंचायत काहरी के प्रधान पिंकी देवी ने विशेषातिथि के तौर पर शिरकत की, जिन्हें प्रिंसीपल और स्कूल स्टाफ की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित नाटिका प्रस्तुत करके पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह के दौरान पांचवी कक्षा के रोहित व शिवानी को स्टूडेंट आफ  दि ईयर चुना गया। समारोह में पहली कक्षा के अरमान व आर्यन, दूसरी कक्षा के मोहित व शिवांग, तीसरी कक्षा के अरुण, चौथी कक्षा के अनमोल व अक्षरा व पांचवी कक्षा के अनुज व शिवानी को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। पांचवी कक्षा के अनुज व तमन्ना को बेहतर अनुशासन के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रजनी देवी ने मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व बारे जानकारी देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। पाठशाला के अध्यापक आशीष बहल ने मुख्यातिथि व विशेषातिथियों का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। समारोह में एसएमसी कमेटी के अलावा लोटस यूथ इको क्लब काहरी के सदस्य रवि कुमार, पवन, अनिल कुमार, इंदूबाला व ओम राज के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।