किचन में मरीजों के लिए पक रहा था खाना और सोलन के अस्पताल में लग गई आग।

सोलन के चंबाघाट स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस दौरान रसोई घर में मरीजों के लिए खाना पकाया जा रहा था। हालांकि असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में रसोई गैस का लीक होना कारण समझा जा रहा है। इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया। आग लगने से अस्पताल की रसोई का सारा सामान जलकर राख हो गया। कहा जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 13 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन थे। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू किया गया। अन्यथा अधिक नुकसान हो सकता था। बता दें कि अस्पताल की पूरी बिल्डिंग बहुत पुरानी है और लकड़ी की है। ऐसे में यदि आग भड़क जाती, तो ज्यादा मुश्किल हो सकती थी।