केजरीवाल ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार

 आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया।इसके अलावा श्री केजरीवाल के मंत्रिमंडल सदस्य मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, राजेन्द्र पाल गौतम और इमरान हुसैन ने भी यहां दिल्ली सचिवालय में अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया। दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री कैलाश गहलोट और गोपाल राय भी आज अपना-अपना कार्यभार संभालेंगे।यह तीसरी बार है जब श्री केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में किसी महिला सदस्य को शामिल नहीं किया है।इससे पहले आप संयोजक श्री केजरीवाल को रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।श्री केजरीवाल की अगुवाई में आप ने लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। 11 फरवरी को आए परिणामों में आप को 70 में से 62 और भारतीय जनता पार्टी को आठ सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस की झोली 2015 की तरह इस बार भी खाली रह गयी थी।