कैसे लें राशन, जब कार्ड ही न चलें

शिमलाआपको कहीं भी राशन लेना हो तो आप ले सकते हैं, लेकिन अब ये योजना प्रदेश में सिरे नहीं चढ़ पाई है। यानी प्रदेश में इंट्रास्टेट पोर्टेबिलिटी राशन सुविधा हांफ गई है। शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू और हमीरपुर से कई शिकायतें आने की सूचना है। देखा जाए तो ये सुविधा ओवरऑल फ्लॉप होकर रह गई है। इस मामले पर प्रदेश सरकार ने भी सिविल सप्लाई से जवाब मांगा है कि आखिर यह योजना क्यों सिरे नहीं चढ़ पाई है। जानकारी के मुताबिक  प्रदेश में उपभोक्ता राशन लेने के लिए जब अपना कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह चल ही नहीं रहा है। यानी जो व्यक्ति गांव में बने राशनकार्ड का इस्तेमाल शहर में करना चाह रहा है, वह नहीं हो पा रहा है। डिपोधारक कह रहे हैं कि सॉफ्टवेयर सही तरह से नहीं चल रहा है। वहीं, कुछ डिपोधारक कह रहे हैं कि जब आपके  गांव की मशीन खुलेगी, तब ही आपको शहर में राशनकार्ड पर राशन मिल पाएगा। वहीं, कई जगह से ये भी शिकायतें सामने रही हैं कि प्रदेश के राशन डिपुआें की पॉस मशीनें फिर हांफ गई है। इससे उपभोक्ता भी परेशान हो गए हैं।  पिछले माह भी ये शिकायतें खाद्य आपूर्ति विभाग से की गई थीं, लेकिन फिर से मशीनों में दिक्कतें गई हैं। इससे कई जिलों के उपभोक्ताआें को समय पर राशन ही नहीं मिल रहा है। हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग अब प्रदेश के सभी राशन डिपुआें की जांच करने वाला है। विभाग ने इन मशीनों को जांचने के आदेश भी जारी किए हैं। इसकी शिकायत उपभोक्ताआें ने खाद्य आपूर्ति विभाग से भी की है। उधर, यह भी समस्या पेश रही है कि नेटवर्क की कमजोरी के चलते ग्राहक को बिना राशन के खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है।  उपभोक्ताआें का कहना है कि यह समस्या एकदो बार नहीं, बल्कि अकसर झेलनी पड़ रही है।