खुशियों की क्लास में मेलानिया

नई दिल्ली – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आईं उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार दोपहर दिल्ली के सर्वोदय को-एड स्कूल पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए स्कूल को फूलों और रंगोली से सजाया गया था। अमरीका की प्रथम महिला जैसे ही यहां पहुंचीं बच्चों के बैंड ने स्वागत धुन बजाई। टीका लगाकर माला भी पहनाई गई। इसके बाद वो स्कूल की हैप्पीनेस क्लास पहुंचीं। इस दौरान वह बच्चों को वहां के टीचिंग स्टाफ से घुलती-मिलती नजर आईं। गुलाबी ड्रेस में स्वागत करने तैयार एक बच्ची से तो मेलानिया काफी देर तक बातचीत करती दिखीं। मेलानिया को यादगार के तौर पर मधुबनी पेंटिंग गिफ्ट की गई। स्कूल में मेलानिया ने कहा कि नमस्ते, यह मेरा पहला भारत दौरा है। मैं शब्दों का चयन नहीं कर सकती। यहां के लोग बहुत मिलनसार और दयालू हैं। मैं और राष्ट्रपति यहां आकर खुश हैं। सर्वोदय का अर्थ होता है, सबके लिए समृद्धि और उन्नति। यहां टीचर्स की मेहनत और बच्चों का समर्पण और लगन साफ नजर आता है। यह बहुत शानदार स्कूल है। मैंने हैप्पीनेस क्लास में पाठ्यक्रम का जायजा लिया। ऐसे कार्यक्रम दुनिया के प्रेरणा बन सकते हैं। हमारे बेहतरीन स्वागत के लिए आपका शुक्रिया।

छात्रों के अजब गजब सवाल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया मंगलवार दोपहर दिल्ली के एक स्कूल पहुंचीं। इस दौरान एक छात्रा ने पूछा कि क्या अमरीका बहुत दूर है? नन्हें बच्चों के इन सवालों पर अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया मुस्कुराती नजर आईं। एक छात्रा ने पूछा कि प्रथम महिला के तौर पर वह क्या करती हैं?