गाडिय़ों में ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे स्कूली बच्चे, सुरक्षा के भी खासे इंतज़ाम नहीं।

आए दिन स्कूली बच्चों से भरी गाडिय़ों से हो रहे हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जि़ला सोलन के कृष्णगढ़ के बनलगी में 22 फऱवरी को स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर लुढ़क गई थी, इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कुठाड़ में स्थानीय पुलिस ने आने-जाने वाली गाडिय़ों के कागजातों की जांच की और स्कूल की गाडिय़ों को भी चेकिंग के लिए रोका गया। पाया गया कि छोटी गाडिय़ों में 10 से 12 बच्चों को ठूंस ठूंसकर भरा गया था और गाड़ी में न तो कोई महिला कर्मी मौजूद थी और न ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम।अधिकतर ड्राइवरों के पास तो गाडिय़ों के कागज भी पूरे नही थे। आरटीओ सोलन ने लगभग 12 गाडिय़ों के चालान कर 36,600 रुपए का जुर्माना किया।