गिरती शिक्षा चिंता का विषय

सलूणी कालेज की एनएसयूआई प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सलूणी-एनएसयूआई की सलूणी इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को छात्र हित की मांगों व समस्याओं के हल को लेकर कालेज प्राचार्य के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एनएसयूआई के जिला महासचिव जोगिंद्र कुमार व इकाई प्रधान राहुल ठाकुर ने की। एनएसयूआई ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में प्रदेश में दिन-प्रतिदिन घटते शिक्षा के स्तर पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण और एक हद तक व्यापारीकरण तो फिर भी ठीक था, लेकिन अब फर्जी डिग्री बेचने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियां हासिल करने वाले छात्रों की वजह से प्रतिभा रखने वाले छात्र पीछे रह जाते हैं। यह देवभूमि की छवि पर एक कलंक समान है। इस मौके पर एनएसयूआई के इकाई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।