गेरीगाआें में बताईं बैंकिंग स्कीमें

वीएलपी शिविर में बैंक कर्मचारियों ने ग्रामीणों को विस्तार से बांटी जानकारी

ककीरा (चंबा)-हिमाचल प्रदेश स्टेट को-आपरेटिव बैंक की शाखा ककीरा द्वारा शुक्रवार को ग्रांम पंचायत ककीरा के एक गांव गेरी गाओं में नाबार्ड द्वारा  प्रायोजित एफआईएफ के तहत समर्थित  वीएलपी शिविर आयोजित किया । शिविर में लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। शाखा प्रभारी पवन कुमार चौधरी, बैंक कर्मचारी अनिक कौशल  व  पंचायत के अन्य गणमान्य व्यक्ति  एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रधान तथा सचिव और महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित रहीं। शिविर में बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में  जैसे कि आरडी, एफडी, जेएलजी सेल्फ हेल्प ग्रुप, मोबाइल बैंकिंग का महत्त्व, हिम पैसा ऐप, बीमा योजना और अन्य ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण , केसीसी ऋण, पीएम किसान व मुद्रा ऋण इत्यादि के बारे में बताया।  शिविर पांच बचत खाते खोले गए। बीमा योजना के अंतर्गत 15 पीएमएसबीवाई व  चार पीएमजेजेबीवाई के बीमे स्वीकृत किए। एक जेएलजी का गठन किया गया। शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया। शिविर में पांच एटीएम प्रोपोजल और तीन हिम पैसा ऐप को सक्रिय किया गया।