चंबा का जवान चेन्नई में शहीद

बनीखेत, चुवाड़ी – जिला चंबा की ग्राम पंचायत नैनीखड्ड का जवान चेन्नई में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से  शहीद हो गया है। गर्गेश कुमार पुत्र केसर सिंह वासी नैनीखड्ड चेन्नई में डिफेंस सिक्योरिटी कोर में तैनात था। शहादत की सूचना मिलते ही गर्गेश का बड़ा भाई उसके पार्थिव शरीर को लाने के लिए चेन्नई रवाना हो गया है। जानकारी के अनुसार गर्गेश डिफेंस सिक्योरटी कोर में चेन्नई में सेवाएं दे रहा था। उसकी शहादत की सूचना डीएसएफ  द्वारा परिजनों को दी गई। गर्गेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी तृप्ता देवी, जमा एक की छात्रा बेटी सिमरन और नवमी के छात्र पुत्र वंश को छोड़ गए हैं। बहरहाल, गर्गेश की शहादत का समाचार मिलने से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। उधर, एसडीएम चुवाड़ी बच्चन सिंह ने बताया कि गर्गेश के शहीद होने की सूचना मिली है। परिवार की ओर से गर्गेश का भाई उसका पार्थिव शरीर लाने के लिए रवाना हो गया है।