चीन में कोरोना वायरस के 3,143 नये मामलों की पुष्टि

 

चीन में जानलेवा कोरोना वायरस के 3,143 नये मामलों की पुष्टि हुई है तथा 73 और मरीजों की मौत होने के साथ ही इससे अब तक मरने वालों की संख्या 636 पहुंच गई है।चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उन्होंने 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और झिजियांग प्रोडक्शन एवं कंस्ट्रक्शन कोरप्स में कोरोना वायरस के 3,143 नये मामलों की पुष्टि एवं इस वायरस से संक्रमित 73 और लोगों की मौत की पुष्टि की है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार जिन 73 लोगों की मौत हुई है उनमें हुबेई प्रांत के 69, जीलिन , हेनान ओर गुआंगडोंग और हैनन से एक-एक लोग शामिल हैं।आयोग ने बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,833 नये संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 962 रोगियों की हालत गंभीर है। 387 लोगों काे स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।आयोग ने बताया कि गुरुवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31,161 हो गयी है और अब तक इससे 636 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 26,359 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है और 4,821 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक कुल 1,540 लोगों को स्वस्थ्य ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।इसने बताया कि 3,14,028 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया था जिनमें से 26,762 को गुरुवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई। अभी भी 1,86,045 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।