…जब टोल प्लाजा पर रुका हवाई जहाज

जयपुर में दिखा अनोखा नजारा, दिल्ली लाया जा रहा था डाक विभाग का पुराना विमान

जयपुर-आपने कभी खेत तो कभी सड़क पर लैंड करते हवाई जहाज के बारे में सुना होगा, लेकिन जयपुर में एक जहाज सड़क पर टोला प्लाजा पर दिखाई दिया। आसमान में उड़ने वाले जहाज को सड़क पर देखकर लोग हैरान रह गए। हालांकि पूरा मामला सामने आते ही सब खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। दरअसल, भारतीय डाक विभाग का एक पुराना जहाज ट्रेलर पर लादकर जयपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। डाक विभाग ने इस जहाज का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। रविवार सुबह ट्रेलर अजमेर-दिल्ली राजमार्ग पर दौलतपुरा टोल प्लाजा पहुंचा। इस दौरान ट्रेलर पर लदा हवाई जहाज वहां फंस गया। उधर, आसमान में उड़ने वाले जहाज को ट्रेलर पर देख लोगों की भीड़ मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग यह देखकर अचंभित थे कि आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाला हवाई जहाज ट्रेलर पर कैसे और क्यों आया। दरअसल, ट्रेलर और जहाज ऊंचाई के कारण टोल प्लाजा में फंस गए।  बाद में ट्रेलर को घुमा कर दूसरी दिशा से निकाला गया। टोल अधिकारियों का कहना है कि विमान के फंसने के कारण मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि टोल प्लाजा में पूरी तरह फंसने से पहले ही स्थिति संभाल ली गई। प्लेन फंस जाता तो परेशानी होती।