ट्रांसफर पॉलिसी मंजूर नहीं

भोरंज – हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक (टीजीटी आर्ट्स) संघ ने सरकार की तबादला नीति का कड़ा विरोध जताया है। संघ ने सरकार को सलाह दी है कि शिक्षक वर्ग विरोधी नीतियों को बनाने के बजाय शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा लाने की ओर योजना बनाए। प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों व टीजीटी वर्ग के सैकड़ों पद खाली चले हुए है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मांग की है कि स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद एक-एक मुश्त प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए तथा शिक्षकों की पदोन्नति एक मुश्त की जाए।