ढांक से गिरकर महिला की मौत

जडेरा पंचायत में पेश आया हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

चंबा-जडेरा पंचायत में ढांक से गिरकर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कमली देवी पत्नी दलीप कुमार वासी गांव जडेरा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट सदर थाना के रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जडेरा गांव की कमली देवी मंगलवार को घर के समीप घास काटने के कार्य में जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी। कमली देवी को ढांक से गिरता देख मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत लोगों की मदद से उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने कमली देवी को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में ले ले लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान आदि दर्ज करवाने की प्रक्रिया निपटाई। फिलहाल परिजनों ने कमली देवी की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।