तुर के मेधावी छात्रों को पुरस्कार

नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पास कर झटकी छात्रवृत्ति, नौवीं से 12वीं तक मिलेगी मिलेंगे सालाना छह हजार

चंबा –स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग केंद्र सोलन की ओर से आयोजित नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा को उत्तीर्ण कर राजकीय माध्यमिक पाठशाला तुर के दो छात्र छात्रवृत्ति की हकदार बनी है। इन छात्रों को अब नौवीं से बारहवीं तक मासिक पांच सौ या सालाना छह हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी। यह जानकारी राजकीय माध्यमिक पाठशाला तुर के मुख्याध्यापक बलवंत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्टेट काउंसिल ऑफ  एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग केंद्र सोलन की ओर से इस स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन नवंबर, 2019 में किया गया था। इस परीक्षा में पाठशाला की छात्रा दीक्षा ठाकुर व छात्र गौरव कुमार ने मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। मुख्याध्यापक बलवंत सिंह व अध्यापक पवन ठाकुर ने परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रवृत्ति पाने वाली छात्राओं और अभिभावकों को मुबारकबाद दी है। पाठशाला परिसर में सादे समारोह में इस उपलब्धि के लिए दोनों होनहार छात्रों को सादे समारोह में पुरस्कृत कर हौंसला अफजाई भी की गई। बहरहाल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला तुर के दो छात्रों का  छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने से परिसर में खुशी का माहौल है।