तेलका में एबीवीपी का कक्षाओं का बहिष्कार

मुख्य मांगों को मनवाने को लेकर जारी अभियान की कड़ी में कालेज में नहीं लगने दी क्लासेज़

तेलका  –  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई तथा महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र हित की मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में परिषद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। सोनू राजपूत का कहना था कि रूसा सिस्टम के तहत रिपेयर पेपरों की फीस को सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपए कर दिया गया है, जोकि छात्रों के हितों से खिलवाड़ है। संदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कालेजों में 50 फीसदी से अधिक प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हंै, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके साथ ही परिषद ने कालेज भवन के निर्माण की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर ही गुरुवार को आंदोलन आरंभ कर कक्षाओं का वहिष्कार किया गया। परिषद के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा का कहना था की प्रदेश सरकार शराब तो सस्ती कर रही है, लेकिन शिक्षा सस्ती करना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को शराब की जगह शिक्षा को सस्ता करना चाहिए, ताकि छात्र अपने देश की उन्नति में अपना सहयोग दे सके। इस मौके पर मनोज कपूर, रजिया, सीमा, अनु, लता, राधा, ज्योति, सोनू, हरीश व अजय आदि
मौजूद रहे।