दबंग महिला अफसर ने तोड़ी अवैध खनन करने वालों की कमर, हाथ में जूते उठाकर किया पीछा और ठोंका जुर्माना।

अकसर आपने पुलिस को चोरों के पीछे भागते हुए देखा होगा, लेकिन सुजानपुर की दबंग महिला अफसर ने अवैध खनन करने वालों की कमर तोड़ कर रख दी है। सुजानपुर में बतौर एसडीएम तैनात दबंग महिला अफसर ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी है कि हर कोई उस महिला अफसर के खौफ से कांपता नजर आता है। मंगलवार सुबह भी एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेगटा ने जंगलबैरी में औचक निरीक्षण करना शुरू किया। इस निरीक्षण के दौरान यह महिला अफसर ब्यास नदी के किनारों पर घूमने लगी और उन्हें नदी के दूसरी तरफ अवैध खनन करता हुआ एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। फिर उसके बाद महिला अफसर ने उस ट्रैक्टर चालक को पकडऩे की मन में ठान ली और कोई अन्य रास्ता न होने के कारण खुद अपनी टीम के साथ ब्यास नदी में उतर गई। हाथों में अपने जूते उठाए और महिला अफसर किसी की परवाह न करते हुए नदी पार कर ट्रैक्टर के पास पहुंच गई। दबंग महिला अफसर को वहां आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। महिला अधिकारी ने ट्रैक्टर पर लिखे नंबर पर फोन करके तमाम जानकारी जुटाई और फिर उसके बाद अवैध खनन करने के एवज में उसका चालान किया और मामला खनन विभाग के सुपुर्द किया। ट्रैक्टर चालक से मौके पर 10 हजार रुपए जुर्माना करने के निर्देश दिए हैं।