दहकती दिल्ली में अब अमन-चैन, पर महीने भर के लिए धारा-144 लागू

दिल्ली हिंसा की आग में झुलस कर मरने वालों की संख्या 42 हो गई है। हालांकि शनिवार को कई हिस्सों में शांति रही पर पुलिस लोगों की हर हरकत पर नजर रखे रही। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने यहां एक महीने के लिए धारा-144 लगाई है। हालांकि, जुमे की नमाज की वजह से शुक्रवार को 4 घंटे की ढील दी गई थी, पर इस सबके बीच फोरेंसिक लेबोरेटरी की टीम ने चांद बाग इलाके में पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्टरी से सबूत जुटाए। गुरुवार को आप ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। वहीं, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। इस बीच, दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा- अब तक 123 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 25 एफआईआर हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दर्ज की गई हैं। अब तक 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी कई गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस के संयुक्त निदेशक ओपी मिश्रा ने हालात का जायजा लिया और कहा कि लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब बनाए रखनी चाहिए। हमने यहां अमन समिति के साथ विचार-विमर्श किया है। इलाकों में दुकानें खुली हैं। इससे पता चलता है कि स्थिति अब सामान्य हो रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा- हम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम हर पीडि़त को न्याय दिलाने की कोशिश में जुटे हैं। दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति फिलहाल सामान्य हो रही है और अब यहां शांति है। उधर, दंगा पीडि़तों के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने दरवाजे खोल कर 15000 लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की है।