दिल्ली चुनाव बदलाव का संदेश

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार पर लगाए समाज को बांटने के आरोप

पंचकूला – इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे देश व प्रदेश के लिए राजनीति में बदलाव का संदेश है और आने वाले समय में नई दिशा देने वाले नतीजे साबित होंगे। इस चुनाव में कितनी बार उतार-चढ़ाव आए परंतु जनता ने उसी को अपना वोट देना उचित समझा, जिसने उनके लिए धरातल पर काम किया। केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी दलों को जनता का फैसला सिर-मत्थे मानना चाहिए, परंतु इसके बावजूद भाजपा को इस चुनाव में समाज को बांटने वाली नीति के कारण जो नुकसान हुआ है, उससे भी सबक न सीखते हुए हरियाणा के एक वरिष्ठ भाजपा नेता का ये कहना कि मुफ्तखोरों की वजह से भाजपा को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे बड़बोले नेताओं को दिल्ली के चुनाव के नतीजे जनता द्वारा सबकुछ सिखाने के बराबर है। इनेलो नेता ने कहा कि जनता अब जहरीली शब्दावली को पसंद नहीं करती और सिर्फ उसी दल को स्नेह देती है जो उनके लिए मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कार्य करता है। भविष्य में राजनीति में नफरत की कोई जगह नहीं है, क्योंकि भाजपा ने इस चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण करने की अत्यंत कोशिश की परंतु जनता ने इसको नकार कर एक ऐसे राजनीतिक दल को अपनी सहमति जताई, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी का प्रबंध आदि के लिए पांच साल पहले किए गए वादों के अनुसार कार्य करने का प्रयत्न किया। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है, हां यह हो सकता है कि काठ की हांडी एक बार चढ़ जाए परंतु यह बार-बार नहीं चढ़ सकती। परंतु जो आम जनता से वादे किए गए थे कि प्रत्येक के खाते में 15-15 लाख रुपए कालेधन के जमा करवाए जाएंगे और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्टों को लागू किया जाएगा।

बिहार और बंगाल के चुनाव पर पड़ेगा असर

इनेलो नेता ने कहा कि दिल्ली का चुनाव राजनीति में नई दिशा देने वाला है, जिसका प्रभाव बिहार व बंगाल के चुनाव पर भी पड़ेगा। भविष्य में देश व प्रदेश की राजनीति में वही दल अपना वर्चस्व कायम रख सकेगा जो जननायक चौधरी देवी लाल जी की नीतियों की तरह कथनी और करनी पर खरा उतरेगा। राजनीति में आम आदमी झूठे वादे करने वाले दलों को नकारेगा और धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगा।