दुनिया जानेगी हिमाचली संस्कृति

सोलन – हिमाचली लोक संस्कृति के प्रोत्साहन व संरक्षण के लिए नाटी किंग कुलदीप शर्मा व गायक अजय भारद्वाज अपनी पहाड़ी वीडियो एलबम के जरिए पारंपरिक गीत व संगीत को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास करने जा रहे हैं। एलबम के माध्यम से न केवल प्रदेश की ऐतिहासिक व पारंपरिक लोक संस्कृति का मिला-जुला मिश्रण देखने को मिलेगा, बल्कि देश भर में हिमाचली स्वर भी गूंजेंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह सोलन जिला से संबंध रखने वाले युवा गायक अजय भारद्वाज के साथ जल्द ही गोवा में पहाड़ी नाटियों की शूटिंग करेंगे। उन्होंने इसका उद्देश्य पहाड़ी लोक संस्कृति को देश सहित विदेशी पर्यटकों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी नाटी के बोल में हिंदी के शब्दों का मिश्रण किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नाटियों का मतलब समझ आए। अजय भारद्वाज ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में कहा कि इस वीडियो एलबम के माध्यम से हिमाचली कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा। एलबम के लिए वह और कुलदीप शर्मा दो-दो गानों की शूटिंग करेंगे।