देर रात तक शराब के ठेके खुले रहने से बढ़ेंगे अपराध

भिवानी – कांग्रेस नेता सविता मान ने हरियाणा की नई आबकारी नीति के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में सुबह तीन बजे तक बार खुले रहने देने के निर्णय की आलोचना करते हुए आज आरोप लगाया कि इससे महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ेंगे। उन्होंने सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बार देर तक खुलेंगे तो उसका फायदा किसे पहुंचेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि इससे महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ेंगे जो कि पहले ही सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नई आबकारी नीति में और भी कई बातें गलत हैं और पहले ही प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में है।