दो दिन और सताएगा मौसम, बढ़ेगी कंपकंपी

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में आखिर ठंड से कब राहत मिलेगी। फरवरी के अंतिम माह में भी कंपकंपी वाली इस ठंड से लोग परेशान हो चुके हैं। उधर, मौसम विभाग ने दो दिन और मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि शुक्रवार को शिमला सहित ऊंचाई व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें न्यूनतम तापमान सामान्य दो से तीन डिग्री अधिक रहा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य रहा। गौर हो कि केलांग का न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। इससे वहां पर कड़ाके की ठंड से लोग जूझ रहे हैं। फिलहाल मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 29 व पहली मार्च को गर्जन के साथ बारिश व हिमपात होने की संभावना है। उसके बाद दो मार्च को जहां प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, वहीं तीन मार्च से फिर से मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान मध्य व पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर फिर से बारिश व बर्फबारी हो सकती है।