नहीं रहे लोक नाट्य बांठड़ा के जाने-माने कलाकार तारा चंद

मंडी – मंडी जनपद के लोक नाट्य बांठड़ा के सरजाज पंडित तारा चंद का उनके पैतृक गांव बल्ह घाटी के मलवाणा में निधन हो गया। वह 85 साल के थे। तारा चंद ने 26 साल तक लोक संपर्क विभाग मंडी में भी अपनी सेवाएं दीं। वह प्रख्यात लोक नाट्य बांठड़ा के जाने-माने कलाकार थे तथा उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ बांठड़ा की हजारों प्रस्तुतियां दीं। वह जाने-माने शेफ (बोटी) भी थे। कृषक विकास संघ मलवाणा के प्रधान लालमन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बांठड़े की शिक्षा उन्हें विरासत में अपने चाचा कांशी राम से मिली थी। जीवन भर उन्होंने जिला के विभिन्न क्षेत्रों बल्ह, करसोग, चच्योट, दं्रग, मंडी  व जोगिंद्रनगर आदि में मेलों व अन्य उत्सवों के दौरान बांठड़ा की प्रस्तुति करके हजारों लोगों का मनोरंजन किया। वह अपने पीछे पत्नी लज्या शर्मा, दो लड़के हरीश कुमार व जितेंद्र कुमार, दो बेटियां चंद्रकांता और नीलम को छोड़ गए। जिला लोक संपर्क अधिकारी सचिव संगर ने ताराचंद को श्रद्धांजलि दी।