निष्ठा कार्यक्रम की ट्रेनिंग कर रहे टीचर

सुंदरनगर प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाली पाठशाला जो अभी 12 फरवरी को खुली हैं, वहीं स्कूल खुलते ही अध्यापकों का निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रारंभ हो गई है। इस प्रकार के कार्यक्रम जबकि सत्र के प्रारंभ में होने चाहिए, इन कार्यक्रमों को वार्षिक परीक्षा के दौरान करवाने का प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि जहां स्कूलों में अध्यापकों ने लगभग डेढ मास के उपरांत खुली पाठशाला में दसवीं कक्षा के बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवानी है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा निष्ठा कार्यक्रम की ट्रेनिंग के लिए अध्यापकों को आदेश दिए गए हैं। प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि दसवीं कक्षा को पढ़ाने वाले विषय अध्यापकों को 29 फरवरी तक इस निष्ठा कार्यक्रम की ट्रेनिंग में ना भेजा जाए ताकि बच्चों की वार्षिक परीक्षा के लिए अध्यापक सही ढंग से तैयारी करवा सकें। उन्होंने कहा कि एक तरफ  शिक्षा विभाग वार्षिक परीक्षा के समीप निष्ठा कार्यक्रम की ट्रेनिंग करवा रहा है। जिससे दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी और परिणाम भी खराब आने की संभावना रहेगी। अगर प्रणाम खराब रहा तो अध्यापकों को उसकी जिम्मेदारी दी जाती है। इस प्रकार के कार्यक्रम जबकि सत्र के प्रारंभ में होने चाहिए, इन कार्यक्रमों को वार्षिक परीक्षा के दौरान करवाने का हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ कड़ा विरोध करता है।