नेट परीक्षा में चमके डीएवी कालेज कांगड़ा के अभिलाष-नीतिका

कांगड़ा – राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा में एमसीएम डीएवी कालेज कांगड़ा के दो छात्रों ने जीव-विज्ञान विषय में सफलता प्राप्त करके डीएवी कालेज कांगड़ा को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि कालेज के छात्र अभिलाष कुमार तथा छात्रा नीतिका कपूर ने जीव-विज्ञान विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रों ने अपनी सफलता की श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। कालेज के प्राचार्य डा. बलजीत सिंह पटियाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने विशेष बातचीत में बताया कि डीएवी कालेज कांगड़ा का हमेशा से ही यही उद्देश्य रहा है कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो और हमारे प्राध्यापक हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाए।