नेरचौक में बनेगा कैंसर हास्पिटल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नेरचौक में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। 45 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हास्पिटल से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे लोगों में आशा की नई किरण जागी है। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने पौने दो करोड़ की लागत से बने लेदा के प्राइमरी हैल्थ सेंटर का भी लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने चक्कर में अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया। इस पर साढ़े 16 करोड़ की राशि ख्रर्च की जाएगी। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने मिल्क प्लांट चक्कर के परिसर में एक पौधा भी रोपा। चक्कर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देकर बल्ह के दुग्ध उत्पादकों को 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, बाल्टियां व सोसायटियों को ऑटोमेटिक मिल्क टेस्टिंग मशीनें भी दीं। कार्यक्रम में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक इंद्र सिंह गांधी, राकेश जम्वाल, कैप्टन इंद्र सिंह, हीरा लाल, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर, प्रकाश राणा, जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, मिल्क फेड के चेयरमैन निहाल शर्मा, जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर, एसपी गुरदेव शर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।