पांगी के लिए रेगुलर हो हवाई उड़ानें

समस्या को लेकर डीसी से मिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांगी का प्रतिनिधिमंडल

चंबा –ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांगी के प्रतिनिधिमंडल ने घाटी के लिए नियमित हवाई उडानें न होने से पेश आ रही दिक्कतों सहित जनहित के अन्य मुद्दों का हल तलाशने की मांग को लेकर डीसी विवेक भाटिया से मुलाकात की। उन्होंने डीसी को इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांगी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष सुभाष चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेंद्र ठाकुर व विजय सिंह और सचिव अनिल चौहान ने कहा कि बर्फबारी के कारण शेष विश्व से कटे पांगी के लोगों की आवाजाही हेलीकाप्टर सेवा पर निर्भर है। मगर इस बार पांगी से चंबा के लिए महज दो ही उडानें हो पाई है।  उन्होंने साथ ही बताया कि पांगी मुख्यालय किलाड़ स्थित हेलीपैड़ को छोड़कर धरवास अजोग तथा साच हेलीपैड़ से अभी तक एक भी उड़ान नहीं हुई है, जबकि, इन हेलीपैड़ों के आसपास रहने वाले काफी अधिक लोगों द्वारा चंबा तथा भुंतर जाने के लिए आवेदन कर रखे हैं। अत्याधिक बर्फबारी के कारण दूर-दराज गांव के लोग किलाड़ नहीं पहुंच सकते हैं, क्योंकि  हिमस्खलन की आशंका भी निरंतर बनी हुई है। इसलिए सरकार तथा प्रशासन पांगी के किलाड सहित अन्य हेलीपैड़ों से हवाई उड़ान करवाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा वर्ष 2017 में यहां पर ईमारती लकड़ी का डिपो खोला गया है, लेकिन यहां पर लोगों को ईमारती लकड़ी नहीं मिल पा रही है। साथ ही बालन की लकड़ी का कोटा भी कम है। घाटी के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है। बिजली की समस्या का हल करवाने के लिए प्रशासन तथा विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है।