पुस्तक मेले में अकादमी प्रकाशनों की प्रदर्शनी

शिमला  – प्रदेश भाषा कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा नेशनल बुक ट्रस्ट, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पहली से नौ फरवरी तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में किए जा रहे चंडीगढ़ पुस्तक मेले के अवसर पर अकादमी प्रकाशनों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने कहा कि अकादमी द्वारा दो फरवरी को दोपहर बाद दो से पांच बजे तक पुस्तक मेले के लेखक मंच पर पंचनद साहित्य संस्कृति संवाद एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। डा. राम सजन पांडे कुलपति बाबा मस्तमल विश्वविद्यालय रोहतक इस आयोजन के मुख्य अतिथि तथा प्रो. बाबूराम उपकुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि केवल शर्मा उपसचिव मुख्यमंत्री संवाद संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने कहा कि पंचनद साहित्य संस्कृति विषय पर डा. सुधा, डा. अशोक सभ्रवाल (चंडीगढ़), डा. इंद्रसिंह ठाकुर (शिमला) और डा. सूरत ठाकुर (कुल्लू) का वक्तव्य रहेगा।