पूर्व अर्द्धसैनिकों ने सीएसडी की तर्ज पर मांगी सुविधा

मंडी – केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों ने केंद्रीय पुलिस कैंटीन (सीपीसी) सीएसडी की तर्ज पर मुहैया करवाने को आवाज बुलंद की है। केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संघ की बैठक कमांडेंट आईटीबीपी द्वित्तीय बटालियन बबेली में हुई। इसमें केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों को मिलने वाली सीपीसी की वस्तुओं में लगने वाले जीएसटी की दर को सीएसडी की तर्ज पर करने की मांग उठाई। संघ के प्रधान भूप सिंह सकलानी ने कहा कि सीएसडी की तुलना में सीपीसी की वस्तुओं पर अधिक दर में जीएसटी लगाया जा रहा है। इसके चलते केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों को महंगी दरों पर सामान खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा वेलफेयर बोर्ड को यथाशीघ्र क्रियाशील करने, मंडी में सीपीसी की मास्टर कैंटीन मुहैया करवाने, मंडी में स्वीकृत हैल्थ सेंटर को जल्द शुरू करवाने, हैल्थ रेट कार्ड की दरों में की गई वृद्धि वापस लेने, सातवें वेतन आयोग का लाभ मुहैया करवाने, मंडी, कांगड़ा व शिमला में सेना की तर्ज पर पेंशन अदालत का आयोजन करवाने, भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों के निधन होने पर उनके परिजनों को वेलफेयर फंड से 10 हजार रुपए मुहैया करवाने की मांग उठाई। बैठक में केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संघ मंडी के प्रधान भूप सिंह  सकलानी, आरके शर्मा, अरुनेश शर्मा, लच्छू राम, तारा ेिसह, चुनी लाल, दुर्गादास, हेमंत कपूर व नंदा अन्य सदस्य मौजूद रहे।