प्रदेश में पहली बार टूरिज्म फेस्ट

होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ने बुलाए देश भर के ट्रैवल एजेंट, कल से आयोजन

धर्मशाला    –  प्रदेश में पहली बार गैर सरकारी स्तर पर टूरिज्म फेस्ट करवाने की नई पहल शुरू होने जा रही है। होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन धर्मशाला ने बाकायदा इसके लिए पहली व दो मार्च को धर्मशाला में बड़े स्तर के आयोजन को प्रबंध किए हैं, जिसके भविष्य में सुखद परिणाम आने की उम्मीद जगी है। प्राकृतिक सौंदर्य की नैसर्गिक छठा के बीच धौलाधार की पहाडि़यों में बसी कांगड़ा घाटी सहित हिमाचल के पर्यटन कारोबार को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए होटल एसोसिएशन धर्मशाला ने एक नई पहल की है। होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन पहली मार्च से दो मार्च तक एक मेगा इवेंट करवाने जा रही है। पर्यटन क्षेत्र के अपनी तरह के इस पहले एवं बड़े मेगा इवेंट में देश-दुनिया की ट्रैवल कंपनियां भाग ले रही हैं। धर्मशाला के होटलियर इन ट्रैवल कंपनी को पहाड़ों की प्रकृति की प्रस्तुति और पहाड़ की संस्कृति की झलक दिखाते हुए यहां के प्रसिद्ध स्थानों की सैर भी करवाएंगे। पहली मार्च से शुरू हो रहे दो दिवसीय धर्मशाला टूरिस्ट फेस्ट का उद्घाटन कांगड़ा के सांसद किशन कपूर से करवाया जा रहा है और दो मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार इस फेस्ट की क्लोजिंग सेरेमनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। धर्मशाला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि प्रदेश भर में यह कार्यक्रम अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसे देश भर में प्रोमोट करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

एक मंच पर इकट्ठा होंगी ट्रेवल कंपनियां

देश-विदेश से पर्यटकों को हिमाचल की सैर करवाने वाली ट्रैवल कंपनियों को पहली बार किसी मंच पर इक्कठा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिरकत करने वाले थे। लेकिन अब बजट सत्र व बैठकों के चलते मुख्यमंत्री के बजाए सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री ही शिरकत कर रहे हैं। बड़े खर्चे वाले इस कार्यक्रम को सरकार से फिलहाल आर्थिक सहयोग न मिल पाने के कारण कारोबार परेशान हैं, फिर भी सफल आयोजन को होटल कारोबारियों ने कमर कस ली है।