प्रशासनिक अमले के दुरुपयोग पर याचिका दायर

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां से चुनाव जीतने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी रहे मा. रमेश खत्री ने माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। निर्दलीय प्रत्याशी रहे मा. रमेश खत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया था। इस मामले में हरियाणा सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने जवाब देने के लिए समय की मांग की। इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनने के लिए अब माननीय कोर्ट ने 27 मार्च की तारीख निर्धारित की है। अब दोनों तरफ  से 27 मार्च को कोर्ट के सामने जवाब पेश करना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले कालका से जेजेपी नेता भाग सिंह दमदमा ने कालका विधानसभा में दोबारा से चुनाव करने की मांग को लेकर याचिका लगाई है। वहीं सिरसा से निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने भी गोपाल कांडा पर अनुचित साधनों का प्रयोग कर चुनाव जीतने संबंधी याचिका कोर्ट में लगाई थी।